Ride inside
अपने भीतर की दुनिया मे जाना हो
तो बाहर की दुनिया का शोर सुनना बंद करना पड़ेगा..!!
अगर खुश रहना हो तो बहरे हो जाओजितना बाहर का शोर भीतर तक नही पहोचने दोगे
उतने ही जिंदगी में खुशहाल बनते जाओगे
ये यात्रा भी हे और ठहराव भी हे
बाहर से भीतर तक पहोचने का सफर
और भीतर ही बैठे रहने का ठहराव
कही पर कुछ हासिल न होगा
कुछ भी हासिल करना चाहते हो
तो खुद के साथ जुड़े रहो
खुद की अंतरात्मा से बाते करो
खुद के लिए जिओ
खुद के लिए सोचो
खुद का अस्तित्व हे
तभी ये जीवन जिंदगानी हे
मानसी
Comments
Post a Comment